कांग्रेस की तरफ से सिर्फ राजनीति रहेगी, कोई शॉर्ट कट नहीं अपनाया जाएगा – प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया

12

करनाल विजय कांबोज।।

करनाल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया
बोले जेजेपी के साथ मिलकर कभी कांग्रेस सरकार नहीं बनाएगी, बीजेपी पर भी साधा निशाना
हरियाणा में करनाल के सेक्टर 9 पहुंचे हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने बीजेपी के अल्पमत पर कहा कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ राजनीति रहेगी, कोई शॉर्ट कट नहीं अपनाया जाएगा। हम सिर्फ यही चाहते है कि संविधान का पालन हो। बीजेपी सरकार को गवर्नर साहब के पास जाकर अपना बहुमत का प्रदर्शन करना चाहिए, अगर बीजेपी प्रदर्शन करने में विफल हो जाती है, तो जो संवैधानिक प्रक्रिया है, उसके अनुरूप कार्य करना चाहिए। हम फ्लोर टेस्ट के लिए नहीं है, बल्कि प्रदर्शन के लिए कह रहे है।
हिसार में नैना चौटाला ने जेपी सिंह पर हमले के आरोप लगाए है, जिस पर बाबरिया ने कहा कि यह कभी नहीं हो सकता, नैना चौटाला यह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रही है। जेपी ऐसा नहीं करवा सकते, अगर किसी ओर ने किया हो तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस सरकार बनाना ही नहीं चाहती, दुष्यंत चौटाला के इस ब्यान पर बाबरिया ने जवाब दिया कि हम दुष्यंत चौटाला के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएंगे।
लोकसभा प्रत्याशियों का प्रचार न करने वाले स्थानीय नेताओं के लिए कोई चेतावनी जारी की गई थी या नहीं, इस पर दीपक बाबरिया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सभी नेताओं की एक सोच बने, इसके लिए प्रयास किया गया है, क्योंकि लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव आने है, और विधानसभा चुनाव में जब प्रत्याशी का चयन किया जाता है तो उसमें यह भी ध्यान रखा जाता है कि पिछले चुनाव में कैंडिडेट का क्या योगदान रहा।
बिजेंद्र सिंह, श्रुति चौधरी, किरण चौधरी क्या भाजपा का प्रचार कर रहे है, इस पर दीपक बाबरिया ने कहा कि किरण चौधरी अब मंच सांझा कर रही है। श्रुति चौधरी भी मंच सांझा करेगी।
केजरीवाल को जमानत मिलने के सवाल पर बाबरिया ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह डिसिजन काफी लेट आया है। यह महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि जिस तानाशाही से नेताओं को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, उनको डराया धमकाया जा रहा है। मैं समझता हूं कि यह मोदी सरकार ने जो तानाशाही प्रक्रिया शुरू की थी, उस पर कही न कही रोक लगी हुई है।