हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीरेंद्र सिंह के भाजपा छोड़ने पर कहा कि कोई आएगा और कोई जाएगा, यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा। बीरेंद्र सिंह अपने ही मंथन की बातें करते थे, जो स्थाई विषय होता है, वह कभी लगा नहीं। वे कहा करते थे, मेरा कांग्रेस के साथ पुराना संबंध है और अब भी संपर्क है।
भाजपा में सोच समझकर आना चाहिए, जो सोच समझकर आता है वह कभी नहीं जाता, लेकिन बीरेंद्र सिंह सोच समझकर नहीं आए थे, इसलिए कांग्रेस में वापस चले गए। हम सभी से एक बात करते हैं कि जो भी भाजपा में शामिल हो रहा है, उसे भाजपा को समझकर आना चाहिए, बिना समझे नहीं आना चाहिए।
बैठक के बाद होगी दूसरी सूची जारी
लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी, जिसकी मीटिंग के बाद ही दूसरी सूची जारी होगी। अंबाला व करनाल के पुलिस कर्मियों की रुकी हुई प्रमोशन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डिवीजनल लेवल का कैडर होता है। डिवीजनल लेवल के कैडर में कहीं पर सेंक्शंड पोस्ट ज्यादा होती हैं, तो कहीं पर कम होती हैं।
उसी वजह से कहीं पर प्रमोशन जल्दी हो जाती है तो कहीं पर देरी से होती है। डिपार्टमेंट को निर्देश जारी किए गए हैं कि इसका कोई रास्ता निकाले, ताकि एक ही समय पर प्रमोशन हो।