आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा वेल्डिंग सेट, लोहे का ड्राम और पचास किलोग्राम लोहे के टुकड़े किया गए बरामद
करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में करनाल पुलिस के बर्गलरी स्टॉफ द्वारा इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *टीलू पुत्र स्व भगतू और शिवम उर्फ शिवा पुत्र सोमी वासियान डेहा बस्ती चांद सराय मंगल कॉलोनी करनाल* को चांद सराय नजदीक शमशान घाट से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा वेल्डिंग सेट, रिक्शा रेहड़ी, ड्राम लोहा और लोहे का करीब पचास किलोग्राम सामान बरामद किया गया।
इस संबंध में शिकायतकर्ता गुरलाल वासी मकान नंबर 274, ज्योति नगर गली नंबर 09, करनाल ने शिकायत दी थी कि 14 नवंबर को उसकी कुंजपुरा रोड पर स्थित वेल्डिंग की दुकान से वेल्डिंग सेट, लोहे के ड्राम और अन्य लोहे का सामान चोरी कर वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में थाना सिविल लाइन करनाल में नामालुम आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा नंबर 1600 दर्ज किया गया था।
मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई कृष्ण चंद बर्गलरी स्टाफ की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया की दोनों आरोपी आदतन अपराधी है जो जल्दी अमीर बनने के लालच में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के करीब पांच मुकदमे दर्ज है जिनमें आरोपी जेल में भी रह चुके है। आरोपियों ने चोरी की अन्य पांच वारदात को कबूल किया है। जिनमें भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामदगी की जाएगी। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।