करनाल पुलिस ने टेलीग्राम पर ट्रेडिंग करने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

53

आरोपी के कब्जे से दस हजार रुपए किए बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में अपराधियों की धर पकड़ लगातार जारी है। इस क्रम में थाना असंध की टीम ने प्रबंधक निरीक्षक मनोज वर्मा के नेतृत्व में और एएसआई जरनैल की अध्यक्षता में टेलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पांच लाख बाइस हजार की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी *विराज कुमार पुत्र जयवीर सिंह वासी झाड़सा गुरुग्राम* को कस्बा असंध से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से दस हजार रुपए बरामद किए गए। मामले की जांच में पाया गया कि साल 2021 में आरोपी विराज ने अपने अन्य साथी निम्मी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता रविंद्र वासी फफड़ाना को टेलीग्राम पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का मैसेज भेजा। जिसमें अच्छे प्रॉफिट का लालच दिया हुआ था। इस संबंध में शिकायतकर्ता रविंद्र ने ट्रेडिंग के लिए पांच लाख बाइस हजार रुपए लगा दिए। कुछ दिनों बाद प्रॉफिट के रूप में आरोपियों ने तीस हजार के लगभग शिकायतकर्ता को भेज दिए। परंतु उसके बाद आरोपियों से शिकायतकर्ता का संपर्क खत्म हो गया। और उनके दिए गए मोबाइल नंबर भी बंद हो गए। इस संबंध में रविंद्र वासी फफड़ाना की  14 नवंबर को दी गई शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखों रूपये ठगने पर थाना असंध में आईपीसी की धारा 406, 420, 120ब के तहत मुकदमा नंबर 880 दर्ज किया गया था।
मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी विराज को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय कर *चार दिन का रिमांड हासिल* किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी कर ठगी हुई बाकी धनराशि भी बरामद की जाएगी।