करनाल पुलिस की टीम ने स्मैक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

42

आरोपी के कब्जे से 4 ग्राम 680 मिलीग्राम स्मैक की गई बरामद

इन्द्री विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल कार्यकाल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है। इसी क्रम में थाना इंद्री से एएसआई प्रवीण को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई की गांव कलरी जागीर में सन्नी नाम का व्यक्ति स्मैक बेचने का काम करता है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को काबू किया जा सकता है। सूचना के आधार पर एएसआई प्रवीण की अध्यक्षता में टीम ने सन्नी कुमार पुत्र भूलन राम वासी कलरी जागीर* को कलरी जागीर से काबू कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पॉलीथिन में 4 ग्राम 680 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
जांच में आगामी तफ्तीश में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी स्मैक पीने और बेचने का काम करता है। यह स्मैक आरोपी सन्नी गांव घीड़ के पास शेरगढ़ टापू के रास्ते से उत्तरप्रदेश के एक नामालुम व्यक्ति से पांच हजार रूपए में प्राप्त की थी । आरोपी को आज पेश न्यायालय कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।