करनाल पुलिस की टीम ने स्मैक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

16

आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक की गई बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करो पर पूर्णतया शिकंजा कसा हुआ है। थाना सदर की टीम द्वारा एसआई नफे सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *विष्णुदत्त उर्फ मोनू पुत्र बलवंत वासी गली नंबर 09, हांसी चौंक राजीव कॉलोनी करनाल* को घोघड़ीपुर रोड हकीकत नगर करनाल से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी विष्णुदत के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मुकदमा नंबर 1227 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी यह स्मैक पुंडरी कैथल से लेकर आया था । जोकि आरोपी स्मैक के सेवन और बेचने का आदी है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और स्मैक उपलब्ध कराने वाले आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।