करनाल विजय कांबोज।। करनाल में विकास नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर अचानक आग लग गई, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, दरअसल घर में पिछले 8,9 साल से कोई नहीं रहता , ये घर बंद पड़ा है, घर के लोग यूएसए में रह रहे हैं। घर बंद रहता है, घर के अंदर ही गाड़ी खड़ी है, मीटर बाहर लगा हुआ है, मीटर में शॉर्ट सर्किट होता है और आग की लपटें गाड़ी पर गिर जाती है
जिसके चलते आग बढ़ जाती है और घर में आगे के हिस्से में आग लग जाती है, आस पास के घरों को खाली करवाया जाता है, वहीं गालियां काफी तंग है, फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में भी थोड़ी मशक्कत हुई और जब गाडियां पहुंची तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन गाड़ी तब तक जल गई थी, वहीं घर से काला धुंआ आ रहा था जिसको लगातार पानी की बौछारों से रोकने का प्रयास किया गया और काफी देर बाद आग की लपटें दिखनी बंद हुई। परिवार के लोग जो यूएसए रहते हैं उन्हें भी जानकारी दी जाएगी, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं घर साथ वाले घरों में ना पहुंचे इसलिए वहां के लोग भी बाहर आ गए थे, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।