करनाल विजय कांबोज।।
कनिका पब्लिक स्कूल करनाल में नए सेशन का शुभारंभ वेद मंत्रों, योग प्राणायाम के साथ।
भारत स्वाभिमान न्यास करनाल के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से कनिका पब्लिक स्कूल के बच्चों को योग प्राणायाम से जोड़कर अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कनिका पब्लिक स्कूल के बच्चे योग के हर कार्यक्रम में अग्रणी रहता है। बच्चों में नियमित योग और व्यायाम की आदत बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। बच्चे का दिमाग तेज बनाने के लिए उनसे कुछ खास योग करवा सकते हैं जिससे उनकी याददाश्त बढ़ेगी। ये आसान हैं ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, पश्चिमोत्तान आसान, उष्ट्रासन इत्यादि। इस अवसर पर कनिका स्कूल की निदेशिका श्रीमती राज अरोड़ा, मुख्याध्यापक सुनील कम्बोज, जसप्रीत, नेहा, सोनिया, वीना, प्रियंका, मंजू इत्यादि उपस्थित रहे।