ओजल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ज़रूरतमंद छात्रा को पुस्तकें भेंट की गईं

3
करनाल विजय कांबोज।। ओजल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समाज सेवा के तहत एक ज़रूरतमंद छात्रा की सहायता की गई। गुरु तेग बहादुर स्कूल में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत इस छात्रा को कोर्स की सभी आवश्यक पाठ्यपुस्तकें एवं अतिरिक्त हेल्पिंग बुक्स ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई गईं।
सदस्यों ने स्वयं छात्रा के घर जाकर उसे पुस्तकें सौंपीं, आशीर्वाद दिए और यह भरोसा भी दिलाया कि यदि वह आने वाले वर्षों में मेहनत से पढ़ाई करती है और अच्छे अंक लाती है, तो ट्रस्ट उसकी 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई से जुड़ी सभी आवश्यकताओं का पूरा सहयोग करेगा – जिसमें पुस्तकें, स्कूल की फीस आदि शामिल होंगी।
 इस कार्यक्रम में मॉडल टाउन वार्ड नंबर 11 के माननीय पार्षद श्री संजीव मेहता जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने न सिर्फ बिटिया को आशीर्वाद दिया, बल्कि संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे नेक कार्यों में संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।
साथ ही ट्रस्ट ने यह भी अपील की कि यदि किसी अन्य बच्चे को भी पढ़ाई में पुस्तकों या अन्य शैक्षणिक सहायता की आवश्यकता हो, तो वह आज और जल्दी चैरिटेबल ट्रस्ट से संपर्क कर सकता है।