ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को थाना साइबर करनाल ने किया गिरफ्तार

41

आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपए किए बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल की सभी टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना साइबर की टीम ने प्रबंधक थाना निरीक्षक राजीव मिगलानी के कुशल नेतृत्व में और मुख्य सिपाही विकास की अध्यक्षता में टीम ने ऑनलाइन टास्क को पूरा करने के नाम पर 4 लाख 75 हजार रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपी *सुभाष पुत्र कृष्ण वासी नागोकी थाना बड़ागुढ़ा सिरसा और सुनील पुत्र सुभाष चंद्र वासी खाई शेरगढ़ थाना ओढ़ा सिरसा* को सिरसा से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुभाष के कब्जे से मौके से बीस हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी सुभाष पुत्र कृष्ण को पेश न्यायलय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। और आरोपी सुनील को पेश न्यायालय कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान आरोपी सुनील की निशानदेही पर उसके कब्जे से चालीस हजार रुपए बरामद किए गए। मामले में दोनों आरोपियों से कुल 60 हजार रुपए बरामद किए गए।
इस संबंध में बलवान सिंह वासी वार्ड नंबर 02, पुरानी अनाज मंडी इंद्री ने शिकायत दी थी कि दिनाक 12 दिसंबर 2023 को उसके व्हाट्स एप पर नामालुम नंबर से ऑनलाइन टास्क पूरा करके पैसे कमाने बारे मैसेज आया। जिससे शिकायतकर्ता ने बात करनी शुरू कर दी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने उसमे कई बार दो हजार, चार हजार रुपए डाले और प्रॉफिट कमा कर निकाल लिए। ऐसे करते-करते शिकायतकर्ता को लालच आ गया और उसने ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लालच में उसमे 4 लाख 75 हजार रुपए लगा दिए। उसके बाद उन्होंने व्हाट्स एप मैसेज और काल का जवाब देना बंद कर दिया। और सारे पैसे हड़प लिए। शिकायत के आधार पर दिनाक 04 दिसंबर 2023 को आरोपी के खिलाफ थाना साइबर करनाल में धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के मामले में आईपीसी की धारा 420, 120ब के तहत मुकदमा नंबर 83 दर्ज किया गया था।