बराड़ा, 8 फरवरी(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल अधिकारी नागरिक बराड़ा की अध्यक्षता में निकट भविष्य में होने वाली लोकसभा आम चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतू एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों से आए प्रतिनिधियों को एक जनवरी 2024 अनुसार नए मतदाताओं का पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने को कहा गया। नवीनतम वोटर लिस्ट www.ceoharyana.nic.in पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम अभी तक मतदाता सूचियों में सम्मिलित नहीं है तो वह उस व्यक्ति को अपने मतदाता केन्द्र पर उपस्थित बीएलए के पास अपना आवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करने को कहा गया। विभिन्न राजनैतिक दलों से आए प्रतिनिधियों को तय समय सीमा में हल्का मुलाना के सभी 262 मतदान केन्द्रों पर बीएलए की सूचना जमा कराने को भी कहा गया। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार मुलाना विधानसभा क्षेत्र में मास्टर ट्रेनर्ज के माध्यम से उपमंडल अधिकारी नागरिक बराड़ा कार्यालय पर आम जनता को ईवीएम के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि उक्त जागरूकता बारे आम जनता में व्यापक प्रचार करवाना सुनिश्चित करने को कहा गया है। मिटिंग में तहसीलदार बराड़ा, नायब तहसीलदार मुलाना/बराड़ा, मन्जु बाला निर्वाचन कानूनगो, एसईपीओ कार्यालय बीडीपीओ बराड़ा एवं विभिन्न राजनैतिक दलों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।