एन.एस.एस कैंप के तीसरे दिन छात्राओं को योग के साथ आधुनिक बैंकिंग सिखाई

18

बराड़ा 11 जनवरी(जयबीर राणा थंबड)
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना महिला कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के दिशा निर्देश से चल रहे सात दिवसीय एन एस एस कैंप के तृतीय दिवस की शुरुआत प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ पूजा बैरागी द्वारा एन. एस.एस. गीत गा कर की गई। तत्पश्चाप एसबीआई के मुख्य प्रबंधक क्रांति मौर्य और उप प्रबंधक रवि कुमार द्वारा वालंटियर्स कों व्याख्यान के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली की बारीकियां समझाकर बैंक द्वारा प्रदत्त शिक्षा के लिए ऋण एवं अनुदान संबंधी सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया ।। इसके अतिरिक्त छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए योग के लाभ बताते हुए विभिन्न क्रियायौ का प्रशिक्षण दिया गया । नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों कों बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मुहिम के प्रति जागरूक किया गया ।व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन कर छात्राओं को टिप्स दिए गए ।आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान का उच्चारण कर आज के शिविर का समापन किया गया।
फोटो कैप्शनः शिविर में भाग लेती स्वयं सेविकाएं