बराड़ा 10 जनवरी (जयबीर राणा थंबड)
कस्बा के संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के निर्देशन एवं समन्वयक पूजा बैरागी की देखरेख में चल रहे सात दिवसीय शिविर के आज दूसरे दिन उपमंडल के गांव तंदवाली में छात्राओं ने एक विशाल रैली निकालकर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। डॉ पूजा बैरागी द्वारा एन एस एस गीत के साथ आरंभ किए गए कार्यक्रम में डॉ रितु चांदना ने वालंटियर्स कों कैरियर काउंसलिंग के महत्व कों बताते हुए कहा कि एक करियर काउंसलर का उद्देश्य छात्रों को सभी संभावित करियर विकल्प प्रदान करना है जो वे किसी विशेष क्षेत्र में रुचि के अनुसार व्यवसाय का चयन कर अपना जीवन यापन सुगम बना सकते हैं।मैडम नैंसी ने वालंटियर्स कों हाथ से आर्टिफिशल ज्वेलरी बनाने का व्यावहारिक प्रदर्शन कर प्रशिक्षित किया । वालंटियर्स ने गुरुद्वारे में शीश नवाकर सफलता का वरदान मांगा । इसी के साथ निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर के दूसरे दिन आज राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
फोटो कैप्शनः शिविर में रैली निकालती स्वयं सेविकाएं