एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता महिला का नही मिला कोई सुराख, परिवार वाले परेशान

24

इंद्री विजय कांबोज।। इंद्री के गांव गुढ़ा वार्ड नंबर 12 की रहने वाली नीरू देवी एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसका आज तक भी पता नहीं लगा है इंद्री पुलिस ने महिला के पति गौरव की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गौरव ने बताया कि वह अल्फा सिटी में गार्ड का कार्य करता है और उसकी पत्नी 24 जनवरी को सुबह घर से यह का करके गई थी वह के करनाल दवाई लेने जा रही है। उसके बाद भी उससे फोन पर बातचीत हुई लेकिन वह घर पर नहीं आई। उसकी कई जगह पर तलाश की गई लेकिन आज तक भी उसका कहीं पर भी अता-पता नहीं लगा है। जो फोन उसके पास था वह रेंज से बाहर बताया जा रहा है। बार-बार उसे फोन पर बात करने का प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन बात नहीं हो पा रही है। गौरव ने अपील करते हुए कहा कि नीरू जहां भी है वह अपने बच्चों के खातिर अपने घर आ जाए क्योंकि सभी परिवार वाले बड़े परेशान हैं बच्चे भी बार-बार मां की पुकार कर रहे हैं।