इन्द्री विजय कांबोज।। हल्के के गांव खेड़ी मानसिंह स्थित एक भट्टा कंपनी में सोमवार रात एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी दीपक(25) खेड़ी मानसिंह स्थित साहिल भट्टा कंपनी में काम करता था। सोमवार रात दीपक गैस चलाकर अपने कमरे में ताप रहा था। अचानक दीपक के कपड़ों में आग लग गई ओर वह आग में बुरी तरह से झुलस गया। जिस कारण दीपक की मौत हो गई। घटना के दौरान दीपक के कमरे में रखी चारपाई व सामान भी जल गया। वहीं इस मामले में एसएचओ अजायब सिंह का कहना है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।