एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट करनाल ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार

48

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा छह मोटरसाइकिलें की बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व में चोरों की धर पकड़ का अभियान चलाया हुआ है। जिसमें करनाल के एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट ने इंचार्ज एसआई रोहतास के नेतृत्व में व्हीकल चोरी करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा हुआ है। इसी क्रम में एएसआई सुरेश एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *संदीप सिंह उर्फ सिपु पुत्र साहब सिंह वासी दनौली, असंध को बजीदा रोड करनाल और अमन पुत्र रमेश वासी बूढ़ा खेड़ा जिला कैथल हाल संगोही करनाल को सेक्टर 12 करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी संदीप सिंह उर्फ सिपु की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल और आरोपी अमन के कब्जे से भी चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी संदीप उर्फ सिपू ने थाना सदर के सीएचडी सिटी एरिया से 17 अक्टूबर को एक मोटरसाइकिल व 15 और 20 दिसंबर को थाना तरावड़ी के एरिया डायरी मोहल्ला और कर्नेली गेट से दो मोटरसाइकिल चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा नंबर 1019 व थाना तरावड़ी में मुकदमा नंबर 573 और 580 दर्ज किया गया था।

दूसरी ओर आरोपी अमन ने  23 दिसंबर को थाना सेक्टर 32,33 के एरिया अटल पार्क से एक मोटरसाइकिल व  17 अक्टूबर और 13 दिसंबर को थाना इंद्री के एरिया बुधनाथ डेरा व कोर्ट इंद्री से दो मोटरसाइकिल चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में मुकदमा नंबर 718 और थाना इंद्री में मुकदमा नंबर 814 व 980 दर्ज किया गया था।
दोनों आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी जल्दी पैसे कमाने के लालच में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जिसमे आरोपी अमन के खिलाफ पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के आठ मुकदमे दर्ज है। जिनमें आरोपी अमन जेल में भी रह चुका है। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।