एंटी नारकोटिक सेल करनाल द्वारा अफीम और डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

एंटी नारकोटिक सेल करनाल द्वारा अफीम और डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 62 ग्राम अफीम और 750 ग्राम डोडा पोस्त की गई बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया रोक लगाई गई है। इसी क्रम में एंटी नारकोटिक सेल करनाल द्वारा इंचार्ज एसआई रमेश चंद के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *जोगा सिंह पुत्र साधा सिंह वासी धबेरी जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल राजीवपुरम, गली नंबर 4 करनाल* को राजीवपुरम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 62 ग्राम अफीम और 750 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी जोगा सिंह के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 और 18 के तहत मुकदमा नंबर 646 दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश में एसआई सिंहराज एंटी नारकोटिक सेल की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपी यह अफीम और डोडा पोस्त जल्दी पैसे कमाने के लालच में राजस्थान के जैसलमेर जिले से किसी अनजान ट्रक ड्राइवर से लेकर आया था। जोकि आरोपी खुद भी एक ट्रक ड्राइवर है। आरोपी यह नशीला पदार्थ चलते-फिरते नशा करने वालों को ऊंची कीमत पर बेचकर पैसा कमाता है। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके चार दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और जिस व्यक्ति से आरोपी जोगा सिंह यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाया था उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!