गांव बकाली में जिला पार्षद जसबीर पंजेटा ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित
लाडवा, 11 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा के गांव बकाली में जिला परिषद वार्ड नम्बर सात के सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी के हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने वाल्मीकि मंदिर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
जिला पार्षद जसबीर पंजेटा ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में दिन-प्रतिदिन प्रदेश तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के गांवों के लिए भी काफी विकास कार्यों के लिए पैसे उनकी ओर से दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद में व हल्के में पडऩे वाले सभी गांवो में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी निरंतर विकास कार्य करवाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में जो-जो समस्याएं लोगों को आ रही है उनके बारे में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अवगत करवाया गया है, जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। वहीं इससे पूर्व उनका वाल्मीकि मंदिर में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर धर्मपाल, अमित पंजेटा, राजू, भूपेन्द्र, मोहन एडवोकेट आदि मौजूद थे।
Home kurukshetra उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में दिन-प्रतिदिन प्रदेश तरक्की की ओर अग्रसर...