बराडा (अशोक कुमार मुलाना)
बराड़ा-शाहबाद रोड स्थित उगला में श्री खाटू श्याम जी के भवन मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उगाला से बुहावा रोड पर बन रहे इस मंदिर को देखने के लिए अभी से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने ने लगी है। मंदिर के निर्माण में अहम जिम्मेदारी निभा रहे रोहित कुमार बुहावी ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी श्री खाटू श्याम जी का मंदिर नहीं था और लोगों की श्रद्धा श्री खाटू श्याम जी के प्रति दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में उन्होंने बीड़ा उठाया कि श्री खाटू श्याम जी के मंदिर का निर्माण कराया जाए। इसके लिए उन्होंने खुद के खेतों में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया। देखते ही देखते मंदिर क्षेत्र में लोगों की चर्चा का विषय बन गया और निर्माणधीन मंदिर को देखने के लिए लोग रोजाना आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने आसपास के लोगों से मिलकर इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन मंदिर पूरा करने के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मंदिर के निर्माण में आर्थिक सहयोग दें। इसके लिए दानी सज्जन उनके फ़ोनपे और गूगल पे नंबर 9253639000 पर और खाता नंबर 916010037698681-ifsc code utib0002346 par सहयोग राशि भेज सकते है।
इस अवसर पर रवि कुमार, गौरव, रविंद्र सिंह, हर्षित, हरप्रीत सिंह, सर्बजीत कौर, चरणों देवी, रजनी देवी, रीना रानी, नीतू रानी, जसप्रीत कौर, डिंपल रानी,सुदेश रानी, नीलम रानी, गगनदीप कौर समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।