इन्द्री विजय कांबोज।।
इन्द्री हलके के गांव पंजोखरा के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान रजनीश की असम में ड्यूटी के दौरान वक्त मौत हो गई थी। शहीद का पार्थिव शरीर का आज उनके पैतृक गांव में पहुंचा जहां पर पूरे राजकीय सामान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद रजनीश के नौ वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्रि दी। शहीद रजनीश के अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ के जवान, राजनेता व पुलिस कर्मचारियों ने पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि इन्द्री हल्के के गांव पंजोखरा का रहने वाला रजनीश पिछले काफी समय से सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे रहा था। उसका जन्म 1984 में हुआ था। वह 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था उसके पास एक लडक़ा व एक लडक़ी है। सीआरपीएफ के टुकड़ी के साथ आए इंस्पेक्टर ने बताया कि रजनीश हमारे ही विभाग में कार्य कर रहा था। उसकी अचानक से इस प्रकार से देहांत हो जाने से बहुत बड़ा आघात लगा है। ऐसे जवान को हम नमन करते हैं और उन्हीं को आज श्रद्धांजलि रूप में देने के लिए हम यहां पर पहुंचे हैं। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया है। रजनीश के रिश्तेदार व अन्य लोगों का भी कहना है कि रजनीश बहुत ही नेक इंसान थे और सदा ही उनका आपस में प्रेम प्यार बहुत था। दिवाली पर वह छुट्टियों पर अपने घर आए थे लेकिन अब जैसे ही वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और वहां पर ड्यूटी करते हुए उनके इस प्रकार से देहांत हो जाने से पूरे समाज को और पूरे परिवार को भारी क्षति पहुंची है हम उन्हें बार-बार नमन करते हैं। इस मौके पर काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।