इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी विधायक रामकुमार कश्यप ने नांमाकन पत्र भरा, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल रहे मौजूद

16
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 36;

शाम तक कांग्रेस में एक बड़ा हेरफेर हो सकता है-मनोहर लाल

44000 से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेगें-विधायक रामकुमार कश्यप

इन्द्री विजय कांबोज

इन्द्री के भाजपा प्रत्याशी विधायक रामकुमार कश्यप ने आज अपना चुनावी नामांकन पत्र दाख्लि किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित कई अन्य राजनेता भी मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पूर्व विधायक रामकुमार कश्यप ने एक विशाल जनसभा का आयोजन इन्द्री के बजाज पैलेस में किया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में हल्कावासी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर विधायक को पूर्ण समर्थन ओर जीत का भरोसा दिलाया।

इसके बाद सभी समर्थक एक रोड़ शो निकालकर एसड़ीएम कार्यालय में पहुंचे। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आज इन्द्री से विधायक रामकुमार कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों को लेकर लोगों का जोश देखने को मिल रहा है ओर मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में विकास के अनेकों काम हुए है ओर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने दो माह के कार्यकाल के दौराल लगभग 126 घोषनाएं की है। ये 126 घोषनाएं ही कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल पर भारी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक कांग्रेस में कोई बड़ा हेरफेर हो सकता है। सभी सीटों की घोषणा होने व कांग्रेस के नाकारा, बेल व जेल वाले उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ही सभी सीटों पर जीत का सही आंकलन हो सकेगा। कांग्रेस ही हार स्पष्ट नजर आ रही है ओर वो दूसरे दलों से सहयोग मांग रही है ओर कोई उनका साथ नहीं दे रहा है। मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि टिकट एक को ही मिलता है बाकियों को हम बातचीत से मना लेते है। इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का नामांकन दाखिल करवाने पर आने पर धन्यवाद किया ओर कहा कि उनकों हल्के के लोगों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है ओर अब की बार वो 44 हजार मतों से भी ज्यादा की लीड़ हासिल कर यह सीट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की झोली में ड़ालने का काम करेगें। कश्यप ने कहा कि लोकतंत्र है ओर हर एक को चुनाव लडऩे का अधिकार है। वो अपने विकास कार्यो को लेेकर जनता के बीच जाकर अपने हक में मतदान करने की अपील करेगें। इस मौके पर मंडलाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, धर्मपाल शांडि़ल्य, प्रदीप कांबोज, पंकज कांबोज, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, नर्रेन्द्र गोरसी, ईलम कांबोज, राममूर्ति, अमित काबोज मेहर सिंह कलामपुर, मीना कांबोज, मोहन सैनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।