इन्द्री विजय कांबोज।। दि इन्द्री राईस मिलर्स एंड़ डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान संजीव गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंड़ल ने जिला उपायुक्त, इन्द्री के एसड़ीएम व डीएफएससी करनाल को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिला उपायुक्त की नामौजूदगी में करनाल सीटीएम एवं डीएफएससी की नामौजूदगी में एसओं ने यह ज्ञापन लिया। इस अवसर पर काफी संख्या मेंं इन्द्री के राईस मिलर मौजूद रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान संजीव गोयल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हमने सरकार से मांग की है कि पिछले साल गोदामों में पर्याप्त जगह ना होने के कारण आज भी कई जगहों पर मिलर्स की राईस डि़लवरी बकाया है। पर्याप्त जगह ना होने के कारण कई समस्याओं को सामना मिलर्स को करना पड़ा जिससे हमारा काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। हमारी मांग है कि नए वर्ष के लिए हमें गोदामों में पर्याप्त जगह दिए जाने बारे पहले से बताया जाएं। इसी प्रकार चावल का यील्ड़ 67 प्रतिशत से घटाकर 62 प्रतिशत किया जाएं। चावल की सीएमआर डि़लीवरी में टुकड़े की मात्रा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35प्रतिशत की जाएं। राईस मिलर्स को एफआरके ब्लेडिग़ व मिक्सिंग की जिम्मेवारी से मुक्त किया जाएं। मिंलिग चार्जेज को बढ़ाकर 120 रूपए प्रति कि. किया जाएं। राईस मिल से गोदाम तक का किराया मार्किट रेट पर मिलना चाहिए। यदि किसी कारण अपने स्टेशन को छोडक़र दूसरे स्टेशन में चावल लगाना पड़े तो उसका किराया मार्किट रेट वाला मिले। जो राईस मिलर्स जीरी या धान का उठान व ट्रांस्पोर्ट का काम अपने वाहनों से कर रहे है तो उनको किराया मार्किट रेट पर सीधे मिलना चाहिएं। राईस मिलर्स को अपने शैलर में धान व जीरी रखने का पर्याप्त किराया मिलना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई है कि डराईज अदांजन कम से कम एक प्रतिशत होनी चाहिए। सीएमआर पालिसी को एक सिंतबर 2024 प्रकाशित कर दिया जाएं। बारदाना डैप्रीसिएशन पिछले सालों की तर्ज पर बिना बिल के मिलनी चाहिए। जीरी को राईस मिल में लगाने के लिए अनलोंडिंग ओर स्टेकिंग चार्जिज मिलने चाहिए। ङ्क्षवग्स एप में सुधार किया जाएं। प्रधान संजीव गोयल व एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि हमारी उक्त मागों पर विचार कर शीघ्र समाधान निकाला जाएं ताकि राईस मिलर्स को आगामी वर्ष में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य राजेश चहल, अमित गोयल, सुशील गोयल, नसीब चौधरी, मुवासी राम कांबोज, सलिन्द्र चहल, पवन कुमार शर्मा, ओमपाल शर्मा, धीरज गोयल, सचिन गोयल, मनोज ठक्कर, सोनू कुकरेजा, विनोद गोयल, नीरज गोयल, साहिल यादव, सूर्यदेव यादव, विकास मंढ़ाण व पवन गोयल आदि मौजूद रहे।