शाहाबाद मारकंडा, 27 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): आर्य पब्लिक स्कूल सूढ़पुर में श्री गुरू नानक देव जयंती धूम-धाम से मनाई गई। विद्यार्थियों द्वारा शब्द और कीर्तन प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं ने पारंपरिक पंजाबी पोशाक में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विद्यार्थियों लघु नाटिका द्वारा शांति और भाईचारे का संदेश दिया। स्कूल की प्राचार्या मीनाक्षी तनेजा ने बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से प्रेरणा लेकर मानवता की भलाई करने का संदेश दिया और गुरूपर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी सिखों के प्रथम गुरू माने जाते हैं। स्कूल के प्रबंधक अजीत सिंह राणा ने बच्चों को गुरुओं के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गुरुओं की शहादतों को भुलाया नहीं जा सकता। हमें गुरुओं द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय में लंगर लगाया गया।