बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहरा का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम , द्वितीय और तृतीय श्रेणी से पास होकर नाम रोशन किया 12वीं कक्षा नॉन मेडिकल की विजय लक्ष्मी ने प्रथम स्थान ,नैना ने द्वितीय स्थान तथा गुंजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
12वीं आर्ट्स संकाय से तरनप्रीत कौर ने 90/ अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।महक प्रीत कौर ने द्वितीय स्थान तथा वंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं 10वीं कक्षा के मयंक ने प्रथम स्थान हरविंदर कौर ने द्वितीय स्थान और हरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रिंसिपल व सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को बधाई दी और मिठाई खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया।