भाजपा नेता संदीप गर्ग ने लोगों से मुलाकात कर सरकार की नीतियों के बारे में बताया
लाडवा, 21 मार्च(नरेश गर्ग): भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी नेता संदीप गर्ग ने लाडवा के वार्ड नंबर 13 में जाकर लोगों से मुलाकात की व भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।
भाजपा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि आज जिस मुकाम पर देश व प्रदेश खड़ा है वह सब कुछ भाजपा सरकार की देन है। क्योंकि आज हमारा देश इतनी तरक्की कर चुका है कि अब से पहले किसी भी सरकार में इतनी तरक्की देश ने नहीं की है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भी भाजपा सरकार का होगा। जिसका नेतृत्व तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में देश की जनता को लाभ पहुंच रहा है और अगले पांच सालों में हमारा भारत देश में और अधिक तरक्की होगी व विकास कार्य होंगे। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाते हुए कहा कि आज हरियाणा भी किसी भी क्षेत्र में काम नहीं है, चाहे व्यापार के मामले में हो, चाहे खिलाडिय़ों के मामले में हो, चाहे किसानों के मामले में हो जितनी आए आज किसानों की मौजूदा भाजपा सरकार में है उतनी पहले किसी सरकार में नहीं हुई है। मौके पर इमना कटारिया, घनश्याम काम्बोज, गोपी चंद, आतिश कुमार, राजन, संजीव कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।