करनाल विजय कांबोज। जिला नगर योजनाकार सतीश ने बताया कि गत दिवस असंध में तीन अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी जो कि लगभग 12 एकड़ में ढोल चौंक असन्ध पर स्थित है जिसमें सभी कच्ची सडक़ों व सीवर नेटवर्क के विरुद्ध तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। दूसरी अवैध कॉलोनी जो कि लगभग 0.5 एकड़ में डेरा गुजरखिया रोड नजदीक जीन्द बाईपास पर स्थित है जिसमें 12 डी.पी.सी. व सभी कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार तीसरी अवैध कॉलोनी लगभग 3 एकड़ में असन्ध बाई पास पर बस स्टैण्ड के पीछे गीता कॉलोनी के साथ स्थित है जिसमें 8 डी.पी.सी., सीवर नेटवर्क व सभी कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट व थाना असंध की पुलिस फोर्स सहित कार्यालय की टीम मौके पर उपस्थित रही।
जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की जाएगी।