रादौर, 1 नवंबर (कुलदीप सैनी) : सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए युवक पारस उर्फ पंछी निवासी रादौर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ईएचसी संजीव कुमार ने बताया कि वह सीआईए टू में तैनात है। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार ेरखता है। आज भी वह अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। अगर तुरंत रेड़ की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। सूचना पर वह डेहा बस्ती के समीप पहुंचे तो वहां एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था। उनकी टीम को देखकर उसने तुंरत वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन उन्होने उसे काबू कर दिया। जिसने अपना नाम पारस उर्फ पंछी बताया। जांच करने पर उसके पास से एक लोडिड़ 315 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसे उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया।