बराड़ा(अशोक कुमार मुलाना)
थाना बराडा क्षेत्र से अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद सहित आरोपी तुरन्त गिरफ्तार,
अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराडा के पुलिस दल ने की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार/कारतूस रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बराडा में दर्ज अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद रखने के मामले में 15 मई 2024 को थाना बराडा के पुलिस दल ने निरीक्षक गुलशन कुमार के नेतृत्व मे तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश कुमार उर्फ राजू निवासी गुज्जर कालोनी रायपुररानी थाना रायपुररानी जिला पंचकुला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया।
थाना बराडा के पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी के पास अवैध हथियार है । जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर थाना बराडा के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बराडा क्षेत्र नजदीक अधोया चौक के पास नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान संदिगध कार सवार युवक को रोक कर उसकी विधिपूर्वक तलाशी ली तो उससे एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद हुआ। आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू निवासी गुज्जर कालोनी रायपुररानी थाना रायपुररानी जिला पंचकुला के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर थाना बराडा में मामला दर्ज किया।