बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)
मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा बराड़ा के गांव अलावलपुर में पहुंची। यात्रा में भाजपा पूर्व विधायक राजबीर सिंह मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे। यहां पहुंचने पर सरपंच नीलम देवी, प्रवीण कुमार समेत ग्राम पंचायत ने उनका स्वागत किया। मुख्यतिथि ने उपस्थित ग्रामीण व अन्य को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई। एससी सरपंच संघ बराड़ा की ओर से मुख्यतिथि को सम्मानित किया। सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने गांव की समस्याएं और मांगें रखी। उन्होंने कहा कि गांव के सरकारी स्कूल में इंटरलॉकिंग टाईलें लगवाई जाएं। इसके अलावा अलावलपुर से मलिकपुर को कच्चा रास्ते पर कमेटी से सड़क पास हुई है लेकिन काम नहीं लग रहा है। यह सड़क बनाई जाए। वहीं गंाव के गुरुद्वारा साहिब से गजलाना तक रोड़ पक्का कराया जाए। गांव के श्मशानघाट में इंटरलॉकिंग टाईलें और गांव के जोहड़ की सफाई कराई जाए। गांव में कई कच्चे रास्ते हैं जिन्हें पक्का कराया जाए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जसविन्द्र सिंह सोहाता ने जिप फंड से स्कूल में इंटरलॉकिंग टाइलें लगवाने की घोषएाा की। जिप सदस्य की ओर से गांव की गोगामाड़ी में शैड डलवाया गया है और वाटरकूलर लगवाया है। इस मौके पर एससी सरपंच संघ के प्रधान रामकरण डुलियाना, उपप्रधान बलविन्द्र सिंह होली, सरपंच रिंकू मचल तलहेड़ी, जिप सदस्य सुखविन्द्र सिंह, सरपंच हीरा लाल टंगैल, रोशन लाल सालेहपुर, सरपंच बीरबल फोक्सा, सरपंच पूजा रानी कंबास, सरपंच अनिल कुमार सुभरी, सरपंच हरजीत सिंह शेरपुर, सरपंच अशोक कुमार सज्जन माजरी, सरपंच रूलदा राम बिंजलपुर, संजीव कुमार सुलखनी, दर्शनसिंह मनुमाजरा, बसंत कुमार धनौरी, पंचायत अधिकारी गुरदास, इकबाल कंबास आदि मौजूद रहे। जलापूर्ति एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वहीं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सम्मानित किया गया।