अयोध्या धाम रामलला के चरणों से अक्षत कलश चली यात्रा का इंद्री में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

इन्द्री विजय कांबोज।। अयोध्या धाम रामलला के चरणों से अक्षत कलश चली यात्रा रविवार को प्रखंड इंद्री पहुंची जहां पर जिला करनाल समरस्ता प्रमुख विश्व हिंदू परिषद भक्त महिंद्र पाल तोमर, प्रखंड संगठन मंत्री प्रदीप वत्स, सह मंत्री रमेश सैनी, बलराम त्यागी द्वारा यात्रा का फुलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। महिंदर पाल तोमर ने बताया यह यात्रा 10 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद स्कूल करनाल से अक्षत कलश यात्रा इंद्री के लिए रवाना हुई जो मंगलपुर से नेवल, बड़ा गांव, नगला रोड़ान, मनोहरपुर, जोहड़ माजरा, इंद्रगढ़, रसूलपुर, माजरा, घिसरपुरी, नौरता, घिसरपुरी से होते हुए इंद्री के गुढ़ा स्थित प्राचीन शिवमंदिर में पहुंची। यहां मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत सुख-शांति, समृद्धि, धन धान्य, लक्ष्मी व सम्पन्नता के प्रतीक अक्षत कलश को ढोल नगाड़ों के साथ धार्मिक संगीत, वादन सहित नाच गाकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, संघ, एवं धर्म प्रेमी रविवार दोपहर को ही एक बजे इंद्री के मुख्य हनुमान मंदिर में कलश को स्थापित किया गया। दूर-दराज से आए सभी धर्म प्रेमी अक्षत कलश को अपने हाथों से छू कर हनुमान मंदिर में विराजमान किया। तीन बजे हनुमान मंदिर इंद्री से बजरंग दल के सदस्यों व धर्म प्रेमियों द्वारा प्रखंड इंद्री के प्रत्येक गांव के मंदिरों में अक्षत कलश के अंश को पहुंचाने का कार्य किया व यात्रा में शामिल होने वाले धर्म प्रेमियों को अक्षत कलश अंश भेंट किये गये। इंद्री शहर को भगवा धर्म ध्वजों से सजाया गया। चारों तरफ श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारों से शहर गूंजे उठा। कलश के रथ को पूरी तरह सजाया गया। कार्यक्रम में सभी को देसी घी से बने प्रशाद का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!