बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
अमेरिका में पत्रकार अधोया की बेटी अपने गांव पहुंची, जहां लोगों ने उसका स्वागत किया। अधोया निवासी आशीष गर्ग ने बताया कि गांव अधोया (अंबाला) की बेटी प्राची जेटली जो की आईयूएसए मीडिया अमेरिका में जर्नलिस्ट है, वह अपने चैनल के माध्यम से 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की कवरेज करने के लिए अयोध्या जा रही हैं।
उससे पहले वह अपने पैतृक गांव अधोया पहुंची और यहां के लोगों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बारे में जानकारी हासिल की। प्राची गांव अधोया के खाटू श्याम मंदिर में पहुंची और वहां पर गांव के लोगों से 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की तैयारी को लेकर चर्चा की। उसके पश्चात गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गई, जहां वह बचपन में पढ़ा करती थी। उन यादों को ताजा करते हुए अध्यापकों से बातचीत की और पौधरोपण भी किया। उन्होंने बताया कि अमेरिका में भी पिछले 20 दिनों से भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां चल रही हैं और वहां के मंदिरों को भी बहुत बखूबी से सजाया गया है। जितना उत्साह भारत में है, वही उत्साह अमेरिका में रह रहे भारतीयों में भी पूर्ण रूप से है। मंदिर के प्रांगण में पहुंचने पर मंदिर कमेटी की तरफ से उन्हे राम नाम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमेटी सदस्य मुकेश गर्ग, आशीष गर्ग, राजीव सिंगला, अनिल एलावादी, सुदेश बिंदल, राजीव गर्ग, अशोक अग्रवाल, हरपाल सिंह चौहान, दविंदर, मोहन रावत, सुशील शर्मा, दलीप सिंह, बीडी शास्त्री, डॉ पंकज, मोहन शर्मा, जतिन शर्मा, पवन पाराशर, बलवान सिंह और काफी संख्या में ग्रामीण व मातृशक्ति उपस्थित रहे।