अमेरिका भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

41

आरोपी को पेश न्यायालय कर हासिल किया तीन दिन का रिमांड

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एजेंटों की धर पकड़ लगातार जारी है। थाना सेक्टर 32,33 की टीम द्वारा प्रबंधक थाना एसआई सलिंदर और एएसआई आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रजत बुटानी पुत्र राजेश कुमार वासी 608, आदर्श नगर करनाल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में शिकायतकर्ता आशीष वासी सेक्टर 32 करनाल ने शिकायत दी थी कि आरोपी रजत वासी करनाल ने मुझे और मेरे दोस्त विशु चौधरी को अमेरिका भेजने का आश्वासन देकर हमसे पौने सोलह लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी रजत द्वारा पैसे लेकर ना हमको अमेरिका भेजा गया और ना ही हमको हमारे पैसे वापिस दिए गए। शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी की खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में 18 जनवरी 2024 को 24 इमिग्रेशन एक्ट और आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा नंबर 40 दर्ज किया गया था।

मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एएसआई आनंद प्रकाश थाना सेक्टर 32,33 द्वारा आरोपी रजत को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय करके रिमांड हासिल किया गया है। जिसमे आरोपी से गहनता से पूछताछ कर बरामदगी की जाएगी।