इन्द्री विजय कांबोज।।
सीबीएसई द्वारा घोषित दसंवी कक्षा के परीक्षा परिणामों में अनेजा सिटी हार्ट स्कूल इन्द्री का परिणाम शत प्रतिशत रहने से स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रंबधन के विजय अनेजा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार दसंवी कक्षा में कुल 46 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिनमें से पंाच बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर मैरिट में स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्रा यशिका ने स्कूल में सबसे ज्यादा कुल पांच सौं में से 478 अंक (95.6 प्रतिशत)अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं अंशिका ने 473 लेकर दूसरा, वंशिका व तेजस ने 455 अंक लेकर तीसरा, पलक अग्रवाल ने 448 अंक लेकर चौथा व तनिष्का ने 436 अंक लेकर पांचवा स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि 9 बच्चों ने 80 प्रतिशत अंक पाने में सफलता हासिल की है। अनेजा ने इस सफलता के लिए सभी अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल प्रिंसीपल संजू भाटिया ने सभी अव्व्लल रहने वाले बच्चों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सचिन अरोड़ा, आशू मलहोत्रा, रविन्द्र कुमार, इन्दु, जसबीर सिंह, पूनम सहित कई अन्य मौजूद रहे।
Post Views: 45