अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में नववर्ष के दिन हवन यज्ञ किया गया

20

इन्द्री विजय कांबोज।।
नववर्ष के पहले दिन अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में पवित्र हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के विजय अनेजा, सुनीता अनेजा व प्रिंसीपल संजू भाटिया सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्यों ने पावन हवन यज्ञ में आहुतियां डाली व मंगल आरती की। गीता मंदिर के मुख्य पुजारी श्री राम लाल जी शास्त्री ने हवन यज्ञ संपूर्ण करवाया। इस मौके पर विजय अनेजा ने कहा कि हर वर्ष के पहले दिन स्कूल में हवन यज्ञ करवाया जाता है। यह प्रक्रिया पिछले कई सालों से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शिक्षा के नए सत्र की शुरूआत में पवित्र अरदास करवाई जाती है। इस मौके पर पुजारी रामलाल शास्त्री ने माता सरस्वती की महिमा के बारे में सभी को आध्यात्मिक ज्ञान दिया ओर विश्व के भले की अरदास की।