बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
पश्चिम बंगाल में संदेशख़ाली ब्लॉक में ममता बनर्जी की पार्टी के नेता ने अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ जो अत्याचार किया उसके ख़िलाफ़ एक ज्ञापन बराड़ा की सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं व अनुसूचित समाज के व्यक्तियों द्वारा एसडीएम बराडा को दिया गया । जिसमें इस घटना की कठोर निंदा की गई व राष्ट्रपति जी से यह माँग की इसके दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले और अनुसूचित समाज की महिलाओं को उचित न्याय मिले।इस ज्ञापन को देने के लिए सामाजिक समरसता मंच से श्रीमान ज्ञान जी बराडा, नीरज राणा, विक्रम परोचा, गुलाब सिंह,मायाराम,रामचरण,धर्मराज, रॉकी, रोहित कुमार , सोनू ,डिम्पल थंबड, लोचन शर्मा इत्यादि मोजूद रहे।