“अग्निपथ योजना” के अंतर्गत हुई भर्ती में महाविद्यालय के चयनित तीन विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन

17

इंद्री विजय कांबोज।।शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी इन्द्री, करनाल में “अग्निपथ योजना” के अंतर्गत हुई भर्ती में महाविद्यालय के चयनित तीन विद्यार्थियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने चयनित कैडेट्स को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। डॉ राजीव गुप्ता ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि “अग्निवीर” जैसी योजना में भर्ती होना उनके परिवार के लिए एवं महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।समारोह में एनसीसी अधिकारी कैप्टन रणबीर सिंह ने 7 हरियाणा बटालियन एनसीसी करनाल के कमांडिंग आफिसर कर्नल नरेश आर्य एवं उनकी समस्त टीम का विद्यार्थियों के शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त किया ।महाविद्यालय के उपस्थित सभी प्राध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए सेना में भर्ती की जाती है जिसमें से 25% भर्ती अग्निवीरों को पूरा समय के लिए सेना का हिस्सा बनाया जाता है और शेष 75% को संबंधित राज्य सरकार में निकली नौकरियों में वरीयता दी जाती हैं। महाविद्यालय से द्वितीय वर्ष से वंश और तृतीय वर्ष के साहिल व प्रदीप का अग्नि वीर के लिए चयन हुआ है। हालांकि इस भर्ती में महाविद्यालय के कुल 8 विद्यार्थियों ने शारीरिक और लिखित परीक्षा को पास किया था जिसमें से तीन विद्यार्थियों ने फाइनल अंतिम सूची में जगह बनाई। इस सम्मान समारोह में डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमारी, डॉ अनीता, डॉ निर्मल, डॉ रमेश, डॉ प्रदीप भारतीय, डॉ प्रवीण कौशिक, डॉ बोहती, डॉ डिंपल, डॉ सविता, डॉ वंदना विशेष रूप से उपस्थित रहे।