अंतिम अशरे में दुनियादारी को भूलकर मस्जिदों में रहकर ही इबादत करे – मौलाना राशिद वफा नदवी

इन्द्री विजय कांबोज।।
यह माहे रमजान का अंतिम अशरा(अंतिम 10 दिन) चल रहा है। जो इबादत करने वालों को जहन्नुम से निजात दिलाता है। दारुल उलूम शाह वली उल्लाह मदरसे के मौलाना राशिद वफा नदवी ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब रमजान के आखिरी 10 दिनों में रातों को जागकर अपने रब की इबादत करने का हुक्म लोगों को देते थे। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब फरमाते हैं कि अंतिम अशरे की ताक रातों(01, 03, 05, 07, 09) में अल्लाह की इबादत करके अपना जीवन सफल करो। उन्होंने बताया कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने फरमाया है कि इन रातों में इबादत करने से हजार महीनों की इबादत करने से भी अधिक सवाब मिलता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि अंतिम अशरे में दुनियादारी को भूलकर मस्जिदों में रहकर ही इबादत करे। मौलाना राशिद वफा नदवी ने बताया कि रमजान के बाद देशभर में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। इसलिए सभी से अपील है कि सभी लोग आपस में मिल जुलकर ईद का त्यौहार मनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!