हरियाणा में भाजपा के सभी 10 सीटों पर जीत के दावे के बावजूद पहली लिस्ट में नाम नहीं आ सका। सूत्रों के मुताबिक 2 बड़ी वजहों से लिस्ट पर पेंच फंसा हुआ है।
पहली भाजपा की कोर कमेटी की मीटिंग में लोकसभा प्रत्याशी के नामों पर चर्चा के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की कोर कमेटी नामों पर मंथन करेगी। इसके लिए 6 मार्च को एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में भाजपा कोर कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
दूसरी बड़ी वजह बताई जा रही है कि प्रदेश में सत्ता की सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ चुनाव लड़ने को लेकर अभी तक केंद्रीय नेतृत्व ने कोई फैसला नहीं किया है।
JJP को लेकर अभी तक न तो केंद्रीय नेतृत्व और न ही पार्टी स्तर पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
हालांकि, रेवाड़ी में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने शनिवार को इतना जरूर कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि पार्टी गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
कुछ नामों पर पेंच, RSS करेगा मंथन
हाल में नई दिल्ली में हरियाणा चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों के संभावित नामों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रत्याशियों के नाम जनरल सेक्रेटरी बीएल संतोष को सौंप दिए हैं। लेकिन, अभी भी कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन पर पेंच फंसा हुआ है।
अब RSS इस मामले को सुलझाने का काम करेगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 6 मार्च को प्रत्याशियों के पैनल पर फाइनल मंथन किया जाएगा।
8-9 मार्च को लिस्ट आने की संभावना
कुछ नामों पर फाइनल मंथन के बाद पैनल को BJP सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद वहां चर्चा होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा के भी मौजूद रहने की चर्चा है।
इस मीटिंग में ही प्रधानमंत्री के सामने फाइनल मुहर लगने के बाद हरियाणा भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट तैयारी की जाएगी। इसके बाद 8 या 9 मार्च को केंद्र की ओर से हरियाणा भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
BJP में 10 सीटों पर 28 दावेदार
रोहतक: सांसद अरविंद शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़, बाबा बालकनाथ
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक, मोहन बडौली, राजीव जैन
फरीदाबाद: सांसद कृष्णपाल गुर्जर, विपुल गोयल
गुरुग्राम: राव इंद्रजीत, सुधा यादव, भूपेंद्र यादव
भिवानी: सांसद धर्मबीर, भूपेंद्र यादव, ओपी धनखड़, सुधा यादव
अंबाला: बंतो कटारिया, कृष्ण बेदी, अमर सिंह
कुरूक्षेत्र: सांसद नायब सिंह सैनी
करनाल: संजय भाटिया, एडवोकेट वेदपाल
हिसार: सांसद बृजेंद्र, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु, रणबीर गंगवा
सिरसा: सांसद सुनीता दुग्गल, अशोक तंवर, रविंद्र बलियाला
JJP के साथ चुनाव न लड़ने का हरियाणा से गया इनपुट
पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि JJP के साथ चुनाव लड़ने को लेकर अभी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। संभावना यह है कि 6 मार्च से पहले ही इस पर केंद्र में चर्चा होगी। इसमें JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को भी दिल्ली बुलाया जा सकता है। हालांकि, हरियाणा में भाजपा की ओर से केंद्र को JJP के साथ चुनाव न लड़ने का इनपुट दिया गया है।
JJP ने भी कल मीटिंग बुलाई
JJP ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की कल बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे करनाल के घरौंडा में जन्नत बैंक्वेट हॉल में होगी। बैठक में JJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, मंत्री, विधायक, चेयरमैन, सभी जिला अध्यक्ष, सभी हल्का प्रधान, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, सभी हलका अध्यक्ष, सभी जिला प्रवक्ता और टीवी पैनलिस्ट हिस्सा लेंगे।
JJP राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।