हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से BJP कैंडिडेट डॉ. अरविंद शर्मा को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को टिटौली गांव में वोट मांगने पहुंचे अरविंद शर्मा से किसानों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। किसानों ने शर्मा से कहा कि 5 साल तक आप कहां थे?। इस पर अरविंद शर्मा के समर्थकों ने उन्हें कांग्रेसी कह डाला।
यह सुनकर किसान भड़क गए। दोनों में काफी देकर कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। विवाद बढ़ता देख अरविंद शर्मा कार्यक्रम छोड़कर बीच में ही चले गए। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों में हाथापाई होती दिख रही है।
भारतीय किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष मोनिका ने बताया कि उन्होंने केवल सांसद से सवाल पूछे थे, लेकिन सांसद जवाब नहीं दे पाए और वहां से चलते बने। जब टिटौली गांव में सांसद से सवाल पूछे गए तो किसान नेता के परिवारवालों से आयोजकों की बहस हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई। किसान शांतिपूर्वक सवाल पूछने आए थे।
मंच से युवती ने माइक लेकर सवाल पूछा
इससे पहले अरविंद शर्मा सिसरौली गांव में पहुंचे थे। जहां कार्यक्रम के बीच में उनका विरोध शुरू हो गया। मंच से एक युवती ने माइक लिया। उसने सांसद से पूछा कि आप 5 साल तक कहां थे?, अब इलेक्शन में उनके वोटों की जरूरत है, तो आप मांगने आ गए।
मौके पर अरविंद शर्मा के समर्थकों ने युवती की बात का विरोध किया। पुलिस ने युवती से माइक लिया। उसे मंच से नीचे उतारा और वहां से जबरदस्ती बाहर की ओर ले गए।
काले झंडे दिखाए, बीच में भाषण छोड़कर जाना पड़ा
7 अप्रैल को डॉ. अरविंद शर्मा गांव सैमाण व गांव भैणी सुरजन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने विरोध किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम स्थल में घुसने को लेकर धक्का-मुक्की भी हुई। आयोजक व भाजपा कार्यकर्ता विरोध करने वालों को रोकते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं चली।
कार्यक्रम के दौरान जब डॉ. अरविंद शर्मा अपना भाषण दे रहे थे तो किसानों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। किसानों ने अरविंद शर्मा को काले झंडे दिखाए। शर्मा अपना भाषण बीच में ही छोड़कर चले गए।