डोर-टू-डोर प्रचार में कहा कि श्रीमती संतोष सारवान द्वारा हलके में कराए गए विकास कार्यों को जनता आज भी दे रही सम्मान
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास के नए आयामों को छुआ है और केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का हर नागरिक लाभान्वित हुआ है। यह शब्द हलका मुलाना की भाजपा प्रत्याशी संतोष चौहान सारवान की पुत्रवधू श्रीमती सोनिया सारवान ने चुनाव प्रचार के दौरान कहें। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रत्याशी की बहन रेणु जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भाजपा आईटी सैल संयोजक एवं महिला मोर्चा उपाध्यक्ष विदुषी राय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची सोनिया सारवान ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय हैं और श्रीमती संतोष सारवान द्वारा हलके में कराए गए विकास कार्यों को जनता आज भी सम्मान दे रही है। ऐसे में हम सब का संकल्प है कि हम संतोष सारवान जी को भारी से भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजें ताकि मुलाना विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो ब्यार थमी है और वह फिर से चल पड़े। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने सोनिया सारवान के नेतृत्व में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।
इस मौके पर महिला मोर्चा जिला सचिव कुसुम चौहान, उमरी देवी, नीलम, प्रोमिला शर्मा, सुलेखा गोयल, अनिता सिंगला, सीमा, राज रानी, मंजू, बलजीत कौर, मनजीत कौर बाला देवी आदि उपस्थित रही।