हरियाणा में डिवाइडर की रेलिंग कार के आर-पार:90KM की स्पीड में टकराई गाड़ी, राजस्थान से UP जा रहे थे 5 दोस्त

हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर सड़क के लगी डिवाइडर की रेलिंग कार में आर-पार हो गई। हादसे को देख हर कोई हैरान रह गया। इस हादसे में कार में सवार सभी पांचों लोग सुरक्षित हैं। एक शख्स के पैर में मामूली चोटें जरूर आई हैं।

ये सभी जयपुर से उत्तर प्रदेश के बागपत लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड 80 से 90 थी।

बागपत निवासी नीरज भाटी ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ ऑल्टो K-10 में राजस्थान की राजधानी जयपुर में किसी काम से गए हुए थे। शुक्रवार को सभी वापस बागपत लौट रहे थे। NH-48 पर आनंदपुर कट के पास हाईवे पर दो ट्रक साथ-साथ चल रहे थे। उनकी कार बिल्कुल ट्रक के पीछे थी।

हादसे की PHOTOS…

रेलिंग के आर-पार होने से कार का काफी नुकसान हुआ है।
रेलिंग के आर-पार होने से कार का काफी नुकसान हुआ है।
ड्राइवर साइड की तरफ से घुसी रेलिंग।
ड्राइवर साइड की तरफ से घुसी रेलिंग।
नीरज भाटी ने बताया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ।
नीरज भाटी ने बताया कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ।

ट्रक चालक ने अचानक दबाई साइड
एक ट्रक चालक ने अचानक साइड दबा दी। खुद को बचाने के लिए ऑल्टो को सर्विस रोड की तरफ दबाया तो डिवाइडर की रेलिंग उनके बोनट को चीरते हुए कार के अंदर आर-पार हो गई। इसके बाद कार पर कंट्रोल कर उसे तुरंत रोक लिया। हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे एक शख्स के पैर में मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी चारों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

80 से 90 की स्पीड पर थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑल्टो कार की स्पीड 80 से 90 के बीच थी। जैसे ही ट्रक ने साइड दबाई तो कार के चालक ने बचाने की कोशिश की और फिर डिवाइडर की रेलिंग से कार टकरा गई।

बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि फिलहाल उनके पास इससे संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें..

सवा करोड़ की कार में रेलिंग आर-पार:हरियाणा में हाईवे पर 140 KM की स्पीड से एक्सीडेंट; दिल्ली से राजस्थान जा रहे चारों लोग सुरक्षित

जाको राखे साईंया, मार सके न कोय, कुछ ऐसा ही एक वाकया आज हरियाणा के नारनौल में देखने को मिला। रविवार सुबह नेशनल हाइवे नंबर 11 पर दिल्ली के महरौली से करीब सवा करोड़ रुपए की वोल्वो एक्ससी 90 कार में डिवाइडर की रेलिंग आर पार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!