इन्द्री विजय कांबोज।।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में स्क्ूली बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ँड़ा. सुरेन्द्र कुमार ने की। रैली के माध्यम से आम जनता को वोट की महत्ता व वोट ड़ालने बारे प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने वोट संबधी स्लोगन वाले बैनर हाथों में ले रखे थे। इस मौके पर स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ड़ा. सुरेन्द्र ने कहा कि वोट लोकतंत्र की नींव होता है। हम सब को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि एक सशक्त सरकार का चुनाव किया जा सके। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के रेखा, सीमा, राजेश, बृजलाल, सुशील, सुमन, नीलम, समिता, अशोक कुमार पीटीआई, दुष्यंत, चंचल, सरस्वती, ज्योति, दीपा, मीना, प्रमोद व रिषीराम सहित कई अन्य मौजूद रहे।