बराड़ा 6 फरवरी(जयबीर राणा थंबड) शिक्षा विभाग हरियाणा एंव विकल्पा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज कस्बा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अधोया के केंद्रो में सुपर-100 के तहत लेवल-1 की परीक्षा केंद्र समन्वयक मनप्रीत कौर के मार्गदर्शन और निगरानी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई | इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश पराशर ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए परीक्षा को पूरी गंभीरता एवं पूरी तन्मयता से भाग लेने का आह्वान किया | केंद्र प्रभारी मनप्रीत कौर ने बताया कि इस परीक्षा में खंड बराडा के दो विद्यालयों में आयोजित इस परीक्षा में 438 विद्यार्थी अपने सपने को साकार करने हेतु भाग ले रहे हैं | विद्यालय के कंप्यूटर अध्यापक पवन पराशर ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में चयनित छात्रों को दो वर्ष वर्ष तक सरकार की ओर से मुफ्त कोचिंग एवं रुचि अनुसार व्यवसाय चयन करके आगे उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा मुफ़्त में प्रदान करना है जो छात्र धन की कमी की बजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते है यह योजना ऐसे छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है । इस अवसर पर केंद्र समन्वयक मनप्रीत कौर ने प्रधानाचार्य, राजेश शर्मा, डॉ बलवंत सिंह, वीरभान, पवन पराशर व सभी स्टाफ सदस्यों का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया |