लाडवा 27 नवम्बर (नरेश गर्ग): लाडवा के सुगनी देवी आर्य गल्र्स स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने शहर के बाबा बंसीवाला वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों की सेवा कर गुरुपर्व मनाया।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बताया कि कक्षा 5 के बच्चो द्वारा वृद्धाश्रम में गुरु पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। वहीं बच्चों ने वहां पर कविता गायन, शब्द गायन, डांस और कुछ खेलो की गतिविधियों द्वारा बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करके उनके साथ आज के दिन को विशेष बनाया। अंत में सभी को विद्यालय की तरफ से प्रसाद वितरित किया गया और प्रधानाचार्या ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ जीवन लंबी आयु की कामना की और और कहा कि जितना हो सके बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करें। समाज के हर व्यक्ति को यह प्रण लेना चाहिए कि वह अपने घर के बुजुर्गों की देखभाल अच्छे से करेंगे, ताकि उनको किसी भी वृद्ध आश्रम में न जाना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर नैतिक मूल्यों का विकास होना बहुत आवश्यक है, तभी हम श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण कर सकते हैं। मौके पर बच्चों के साथ कक्षा के अध्यापक व अन्य भी उपस्थित थे।