सुखपाल स्कूल के 15 छात्रों ने मेरिट, 25 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की

बराड़ा 14 मई(अशोक राणा मुलाना)

कस्बा उगाला में स्थित सुखपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा का परिणाम प्रत्येक वर्ष की भांति शानदार रहा, जिससे शिक्षक, अभिभावक व छात्र गदगद हो उठे। स्कूल का समग्र परिणाम 99% रहा, 15 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की और 25 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की । खुशबू ने 94%अगंरेजी -97, फीजिकस92, बायललोजी 96, फीजिकल 93, धूरव ने 94%,93, राजनीति विज्ञान. -96, इतिहास 94, फीजिकल 95अकं लेकर टॉप किया, उदय राज ने 90% फीजिकस 90, कैमिस्ट्री 92, बायलोजी 95, अनिष्का ने 90% अर्थ शास्त्र 92, फीजिकल 96% अकं लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, तीसरे नंबर पर स्वाति 89% पेंटिंग 99, अंग्रेजी 97 रही।स्कूल का 10वीं क्लास का CBSE का रिजल्ट 100% रहा, 10 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की और 12 बच्चों ने 1st division प्राप्त की। स्कूल प्राचार्य सरदार हरपाल सिंह ने अभूतपूर्व सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के त्याग व शिक्षकों के सार्थक मार्गदर्शन को देते हुए मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!