बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर मुलाना से विधायक वरुण चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित दोसडका स्थित अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और मौजूद साथियों को अपने देश के सविधान की तन, मन और वचन से रक्षा करने की शपथ ग्रहण करवाई।
विधायक ने बाबा साहेब जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1892 को महू,मध्य प्रदेश में हुआ था।बाबा साहेब को संविधान निर्माता और आज़ाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में जाना जाता है। भीमराव अंबेडकर जी हमारे राष्ट्र के नायक हैं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है।बहुत सारी कठिनाइयां सहने के बाद भी उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। डॉ.अंबेडकर एक विद्वान समाजसेवी,देश भगत व सविधान निर्माता थे। बहुत ही गुणी और अद्वितीय प्रतिभा वाले बाबा साहेब जी का जीवन आदर्शवादी रहा है।हर समाज को समानता का अधिकार देना और प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को विकास की राह से जोड़ना उनका सपना था।विधायक ने कहा कि आज समाज के समानता का अधिकार है जिसके लिए बाबासाहेब ने कड़ी मेहनत की थी उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है वह किसी एक विशेष के वर्ग के नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए आदर्श है।बाबा साहब ने शिक्षित बनो,संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा देकर घाघर से सागर भरने की सीख दी। हम सबको उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।