सभी कमियों को सीजन शुरु होने से पहले करें दूर: राजीव

जिला विपणन बोर्ड ने किया गेंहू के सीजन को लेकर अनाजमंडी का निरीक्षण
लाडवा, 19 मार्च(नरेश गर्ग):  मंगलवार को लाडवा अनाजमंडी में आने वाले गेंहू के सीजन को लेकर प्रबंधनो बारे जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी राजीव चौधरी व कार्यकारी अभियंता हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड कुरुक्षेत्र सतीश कुमार के द्वारा मंडी लाडवा का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड कुरुक्षेत्र के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार ने कहा कि निरीक्षण में संबंधित ठेकेदार को मंडी की सभी सड़कों के पेचवर्क, शौचालय के अंदर दीवार पर  टाईल, गेटों की मरम्मत संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि यह कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करवाया जाना निश्चित किया गया। वहीं संबंध में उपमंडल अभियंता शुभम को भी आदेश दिए गए और  इन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करवा जाना निश्चित किया गया। ताकि सीजन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस औचक निरीक्षण के दौरान मंडी के अंदर अटल किसान मजदूर कंटीन में बनाए जाने वाले भोजन का भी निरीक्षण किया गया। वहीं उन्होंने मार्कीट कमेटी सचिव संत कुमार व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि सीजन शुरु होने से पहले अनाजमंडियों में लगे सभी वाटर कूलर, शौचालय, सड़कें, शैड व लाईटें आदि सभी कुछ दरुस्त कर लिया जाए, सीजन के समय में न तो किसी व्यापारी को और न ही किसी किसान को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो। वहीं मार्कीट कमेटी सचिव संत कुमार ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वैसे तो मार्कीट की ओर से सीजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और जो थोड़ी बहुत रह गई है उन्हें भी जल्द ही दूर कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!