इन्द्री विजय कांबोज।।
पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता की परीक्षाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से 12वीं तक के लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षाओं का आयोजन कार्यकारी प्रधानाचार्य संजय कुमार की देखरेख मे हुआ। परीक्षाओं का आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने बताया इस परीक्षा का आयोजन हर वर्ष शिक्षा विभाग की ओर से करवाया जाता है जिसमें कक्षा तीसरी से 12वीं तक के छात्रों को चार श्रेणियां में बांटा जाता है। पहली श्रेणी में कक्षा तीसरी से पांचवी तक, दूसरी श्रेणी में कक्षा छठी से आठवीं और कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को तीसरी और चौथी श्रेणी में बांटा जाता है। परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह से भाग लिया पहले लेवल की परीक्षा में चहक ने प्रथम स्थान, मिस्बाह ने दूसरा, गुड्डू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे लेवल में शुभम ने प्रथम स्थान, शिवम ने दूसरा और रोकक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेवल तीन और चार में यकशु ने प्रथम स्थान, अजय ने दूसरा स्थान, अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हेड टीचर बलजिंदर, रंजीत, राकेश, विजय, कर्म सिंह,कपिल, संदीप कौर, प्राध्यपिका पूनम, नीलम, सचिन, मीना, मीनाक्षी, प्राध्यपक शमशेर सिंह, इंद्रवेश, देवी शरण, शिवदत्त, सुभाष, विकास, जसराज, वेदपाल, राजेश, विनोद, कंप्यूटर टीचर देव कश्यप सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।