लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा की श्री राम हनुमान रामलीला समिति के सदस्यों व कलाकारों की सफल रामलीला मंचन के बाद एक बैठक समिति के प्रधान राजेश वर्मा के कार्यालय पर हुई। जिसमें समिति के पदाधिकारियों व कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें लाडवा नगरपालिका से रामलीला ग्राउंड के लिए जमीन की मांग की।
समिति के संरक्षक संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा में नगरपालिका कहीं न कहीं पर रामलीला करने के लिए कोई जमीन दे। जहां पर रामलीला सही प्रकार से हो सके। उन्होंने कहा कि लाडवा शहर में 9 साल से रामलीला बंद पड़ी थी। परंतु पिछले से शहर में रामलीला को शुरु किया गया था और पिछले दो साल से रामलीला को देखने के लिए भारी संख्या में शहरवासी व आस-पास के गांवों से लोग आते हैं। परंतु उन्होंने कहा कि जहां पर रामलीला का मंचन किया गया है, वह जगह बाजार के बीच में है। जिसके कारण दुकानदारों व स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब अगले वर्ष रामलीला होनी है। उससे पहले नगरपालिका प्रशासन व सरकार शहर के अंदर कोई ऐसी जगह रामलीला करने के लिए दे। जहां पर समिति के कलाकार रामलीला कर सके, ताकि किसी को कोई भी दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री, नगरपालिका प्रधान व जिला उपायुक्त सहित लाडवा एसडीएम को एक लिखित ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें यह मांग की जाएगी। मौके पर समिति के डायरैक्टर कुश गर्ग, प्रधान राजेश वर्मा, अखाड़े दार डा. अशोक निर्मल, सरंक्षक सुशील गर्ग, उपप्रधान नरेश गर्ग, सचिव हेमंत सैनी, कैशियर इशु कंबोज, अरुण करुड़वाल, विपिन शर्मा, योगेंद्र कम्बोज, अनिल मलिक, अमित सिंघल, देवराज राजू, सोमनाथ, राकेश मिंटू, राकेश गर्ग, घनश्याम काम्बोज, इमना कटारिया, शुभम, अभिनव, सौरभ गोयल, रणित कम्बोज, ईशु, राजेश, सुमित सिंघल, सहित अनेक रामलीला के पदाधिकारी व कलाकार मौजूद थे।