इंद्री 3 मार्च (निर्मल संधु ) शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय ,मटक माजरी, इंद्री में एनएसएस की तीनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठ्ठे दिन की शुरूआत स्वयंसेवकों द्वारा योग से की गई। उसके पश्चात स्वयंसेवकों ने नाश्ता किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाकर आगे कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों को जल संरक्षण के ऊपर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई और भारतीय सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से अवगत करवाया गया।
घर घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान के तहत लोगों को मिल रहा भरपूर समर्थन – सुनील पंवार
उसके पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में कविता, नृत्य और गायन के माध्यम से सौरभ, प्रियंका , डिंकी , महक , श्वेता, सचिन और सलिंद्रो आदि ने प्रस्तुति दी, जिसका निरीक्षण एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर वंदना सैनी एवं प्रोफेसर बाल ऋषि ने किया। विद्यार्थियों द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एवं पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात प्रोफेसर वंदना सैनी द्वारा जिन विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों में भाग लिया उनका आभार प्रकट किया गया एवं अन्य स्वयंसेवकों को भी प्रोत्साहित किया।
26 को बराड़ा रजिस्ट्रिंग अथॉरिटी में जी (G) सीरीज के फैंसी नंबरों की नीलामी
उसके पश्चात महाविद्यालय से गांव इंदरगढ़ की और रैली निकाली गई। सभी स्वयंसेवकों ने प्रोफेसर डिंपल एवं प्रोफेसर वंदना सैनी सहित पौधा रोपण किया एवं लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई। एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर डिंपल एवं प्रोफेसर वंदना सैनी एवं स्वयंसेवकों द्वारा “पर्यावरण बचाओ , धरती को स्वर्ग बनाओ” नारा लगाया गया एवं पौधों के महत्व के बारे में बताया। उसके पश्चात विद्यार्थियों ने दोपहर का भोजन किया। एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर डिंपल प्रोफेसर वंदना सैनी एवं प्रोफेसर बाल ऋषि द्वारा सभी स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया एवं उन्हें प्रेरित किया गया कि हमें पेड़ पौधे लगाकर अपने जीवन को सुरक्षित करना चाहिए।
चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने से कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर। अनिल वर्मा
तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में पौधों के आसपास साफ सफाई की गई एवं रंग रोगन का कार्य किया गया। विद्यार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।उसके पश्चात् विद्यार्थियों ने रात्रि का भोजन प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री ने शिविर के छठ्ठे दिन के सफल संचालन के लिए एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर वंदना सैनी तथा प्रोफेसर बाल ऋषि को बधाई दी।